Lok Sabha Election: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम : डीएसपी
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:59 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब में कल होने वाले लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस मौके पर विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए डीएसपी दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर सख्ती बरती जा रही है और मैंने स्वयं अपने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर जाकर प्रत्येक बूथ का निरीक्षण किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा दूसरी ओर के गांवों में जो बूथ बनाए गए हैं, वहां से भी सारी जानकारी एकत्र कर ली गई है। रावी नदी पर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए नाके भी बढ़ा दिए गए हैं ताकि कोई शरारती तत्व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके, इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी पल-पल की निगरानी के लिए इलाके में गश्त कर रही हैं। उन्होंने लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की है, क्योंकि यह समय 5 साल बाद दोबारा आएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और बीएसएफ के जवान मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here