TIKTOK स्टार बनी यह 5 साल की बच्ची, कोरोना के बीच बांट रही हर किसी को हंसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 04:44 PM (IST)

मोगा: कला कुछ लोगों को जन्म से ही मिल जाती है। मोगा जिले के गांव भिंडर कलां के मजदूर परिवार की  5 वर्षीय नूरप्रीत कौर अपनी कला से इस समय सोशल मीडिया पर स्टार बनी हुई है। दरअसल, नूरप्रीत कौर टिक -टॉक पर कई वीडियो पोस्ट कर रही है, जिसे देखकर करोड़ों लोग उसके दीवाने हो रहे हैं। वहीं कोरोना लॉकडाऊन के बीच लोगों के लिए हंसी का पात्र बनी हुई है। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि नूरप्रीत कौर जो कि लड़की है लेकिन परिवार ने उसे लड़कों की तरह रखा हुआ है और वह गांव के ही कुछ नौजवानों के साथ टिक -टॉक बना रही है। नूर का पिता मजदूरी करता है। वह 2 बहनें हैं और दोनों ही इस समय टिक -टॉक पर आज कल खूब वीडियो पोस्ट कर रही हैं।

PunjabKesari

नूर प्रीत की टीम के सदस्यों ने बताया कि यह दोनों बच्चियां मेरी भतीजियां  हैं। उसका कहना है कि उसने +2 पास करके अपनी ही गांव में किरयाने की दुकान खोली हुई है। उनका कहना है कि बच्चों को आज-कल छुट्टियां हैं तो उन्होंने बच्चियों के साथ ही टिक-टॉक वीडियो बनाना शुरू कर दिया और आज इन बच्चियों के कारण काफ़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News