TIKTOK स्टार बनी यह 5 साल की बच्ची, कोरोना के बीच बांट रही हर किसी को हंसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 04:44 PM (IST)

मोगा: कला कुछ लोगों को जन्म से ही मिल जाती है। मोगा जिले के गांव भिंडर कलां के मजदूर परिवार की  5 वर्षीय नूरप्रीत कौर अपनी कला से इस समय सोशल मीडिया पर स्टार बनी हुई है। दरअसल, नूरप्रीत कौर टिक -टॉक पर कई वीडियो पोस्ट कर रही है, जिसे देखकर करोड़ों लोग उसके दीवाने हो रहे हैं। वहीं कोरोना लॉकडाऊन के बीच लोगों के लिए हंसी का पात्र बनी हुई है। 

बताया जा रहा है कि नूरप्रीत कौर जो कि लड़की है लेकिन परिवार ने उसे लड़कों की तरह रखा हुआ है और वह गांव के ही कुछ नौजवानों के साथ टिक -टॉक बना रही है। नूर का पिता मजदूरी करता है। वह 2 बहनें हैं और दोनों ही इस समय टिक -टॉक पर आज कल खूब वीडियो पोस्ट कर रही हैं।

नूर प्रीत की टीम के सदस्यों ने बताया कि यह दोनों बच्चियां मेरी भतीजियां  हैं। उसका कहना है कि उसने +2 पास करके अपनी ही गांव में किरयाने की दुकान खोली हुई है। उनका कहना है कि बच्चों को आज-कल छुट्टियां हैं तो उन्होंने बच्चियों के साथ ही टिक-टॉक वीडियो बनाना शुरू कर दिया और आज इन बच्चियों के कारण काफ़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

Vatika