श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में बनाई TikTok वीडियो वायरल,लड़की ने मांगी माफी

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 11:14 AM (IST)

अमृतसर(ममता): श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में अज्ञात लड़की द्वारा पंजाबी गाने पर टिकटॉक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालने के मामले का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लेते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस का साइबर सैल आरोपी लड़की को ट्रेस करने का प्रयास कर रहा है। 

गौर हो कि उक्त लड़की द्वारा गत दिवस परिक्रमा में टिकटॉक वीडियो बनाते समय किसी सेवादार की नजर नहीं पड़ी। सोशल मीडिया में ये मामला चर्चा में आने के बाद श्री हरिमंदिर साहब के मैनेजर जसविन्दर सिंह दीनपुर ने कहा कि जल्द उक्त लड़की पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। 

वहीं गलियारा चौकी इंचार्ज  ने बताया कि उक्त लड़की  का मोबाइल नंबर साइबर क्राइम सैल को भेजा गया है और जल्द नंबर ट्रेस कर मामला दर्ज किया जाएगा। दूसरी तरफ लड़की ने वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। उसने कहा कि वह पहली बार गुरुद्वारा साहिब में गई थी,उसे वहां के नियमों के बारे में पता नहीं था। वह अपनी गलती के लिए शर्मिंदा है और हाथ जोड़कर माफी मांगती है। वह इस बात से अनजान थी कि परिक्रमा में वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है।  

swetha