अमृतसर एयरपोर्ट पर Pick and Drop करने का समय निर्धारित, जानिए नए नियम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:40 PM (IST)

अमृतसर: लंबे समय से पार्किंग को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एयरपोर्ट पर पिक एंड ड्रॉप का समय निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किया गया यह समय 10 मिनट का है। पिक एंड ड्रॉप करने के समय 10 मिनट से अधिक का समय लगने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके इलावा पिक एंड ड्रॉप लाईन में यदि आप अपनी गाड़ी छोड़कर जाओगे तो आपकी गाड़ी लाक्क कर दी जाएगी। गाड़ी छुडवाने के लिए आपको 500 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

बता दें कि यह सब इसलिए किया गया, क्योंकि पिछले काफी समय से पार्किंग को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। यह मामला जब विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पास पहुंचा तो उन्होंने ठेका बदलते हुए नए नियम लागू कर दिए। ठेका कंपनी के बदल जाने पर भी यह मुश्किलें कम नहीं हुई और अब भी लोगों से पिक एंड ड्रॉप देने की सुविधा के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। कारिन्दे 5 मिनट से अधिक का समय हो जाने की बात कह कर लोगों की 20 रुपए की पर्ची काट रहे हैं। इस दौरान यदि पार्किंग की सुविधा दे रही कंपनी का कारिंदा पिक एंड ड्रॉप इलाके में 5 मिनट बताकर आप से 500 रुपए का जुर्माना या 20 रुपए पार्किंग फीस वसूल करता है तो उसकी शिकायत आप एयरपोर्ट अथॉरिटी को करें।

Edited By

Sunita sarangal