टिप्पर चालक ने मोटरसाइकिल को मारी भयानक टक्कर, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:59 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास बैरियर के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नानोनंगल के रूप में हुई है।
पुलिस जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे दविंदर सिंह ने बताया कि मेरे पिता जगीर सिंह अपने मोटरसाइकिल ब्रांड पलेटिना पर निजी काम से गांव नानोनंगल से गुरदासपुर जा रहे थे। जब वह बरियार बाईपास से गुरदासपुर जाने के लिए सड़क पार करने लगे तो बटाला की तरफ से एक ट्रक/टिप्पर तेज गति से आया, जिसने बिना हॉर्न दिए लापरवाही से उसके पिता को टक्कर मार दी।
इस दौरान जगीर सिंह सड़क पर गिर गए और ट्रक का टायर उनके पैर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, टिप्पर का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात ट्रक/टिप्पर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here