स्वां नदी के गहरे गड्ढे में गिरा टिप्पर, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 08:21 AM (IST)

नंगल/नूरपुर बेदी/ सुखसाल(लदीप/ कौशल/ भंडारी) : गांव भलाण स्थित स्वां नदी में की जा रही अवैध माइनिंग के कारण बने गहरे गड्ढे में रात के अंधेरे में एक टिप्पर गिर गया, जिससे उसमें सवार 2 नौजवानों की मौत हो गई। एक नौजवान का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

 जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे एक टिप्पर स्वां नदी में माइनिंग के लिए आया था कि अचानक नदी में बने बड़े गड्ढे में गिर गिया। गड्ढा इतना गहरा था कि गिरने के बाद टिप्पर दिखाई भी नहीं दे रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों, गोताखोरों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मशीनों की सहायता से टिप्पर को बाहर निकाला जिसमें से सतनाम सिंह (22) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भलड़ी की लाश बरामद हो गई। मरने वाले दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त पंकू (28) निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है जिसकी तलाश जारी थी। 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध माइनिंग के कारण जहां उनकी जमीनें बर्बाद हो रही हैं वहीं गर्मियों के दिनों में पानी का स्तर भी काफी नीचे चला जाता है और बोर तक सूख जाते हैं। स्वां नदी में अवैध माइनिंग से पड़े गड्ढों की गहराई करीब 40-50 फुट बताई जा रही है। इस संबंधी नंगल के एस.एच.ओ. पवन कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha