गुरपतवंत सिंह पन्नू के पैतृक गांव में लहराया 'तिरंगा' (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:50 PM (IST)

लुधियाना /अमृतसर: लुधियाना में गिल गांव के सरपंच मिक्का गिल और पंजाब यूथ फेडरेशन के नौजवानों की तरफ से 11 अगस्त को सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के पैतृक गांव खानकोट, अमृतसर में तिरंगा लहराया गया। 

इस मौके पर सरपंच गिल ने कहा कि विदेश में रह कर गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में जो हरकतें कर  रहा है, वह बेहद ही शर्मनाक हैं और इसका नतीजा उसे जल्दी ही भुगतना पड़ेगा। सरपंच गिल ने कहा कि नौजवानों को रेफरेंडम-2020का नारा देकर गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से उन्हें गुमराह किया जा रहा है और इसके इलावा पन्नू ने किसानी संघर्ष को भी गलत रूप -रेखा दी है।

बता दें कि गत दिवस एक ऑडियो भी वायरल हुई थी, जिस में गरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर को आज़ादी दिवस संबंधित गीदड़ भभकी दी गई थी। वायरल ऑडियो में में कहा गया था कि यदि कैप्टन और राज्यपाल आज़ादी दिवस के किसी भी जश्न में शामिल हुए तो वह अपनी सियासी मौत के ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे।


 

Content Writer

Vatika