ट्रक मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर दो ड्राइवरों ने की खुदकुशी, वीडियो में बयां किया दर्द
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:03 PM (IST)

पातरां (लाल सिंह चोपड़ा): सब डिवीजन पातरां के गांव न्याल के दो व्यक्तियों द्वारा सल्फास निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 43 वर्षीय दविंदर सिंह उर्फ गेजा पुत्र मलकित सिंह और 43 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ बोड़ा पुत्र रामा सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने मरने से पहले एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें ट्रक मालिक — जो कि पंजाब पुलिस में मुलाजिम है — द्वारा परेशान किया गया और उनके साथ मारपीट की गई।
वीडियो में उन्होंने बताया कि वे गांव हरियाऊ के रहने वाले उस ट्रक मालिक के ट्रक पर ड्राइवरी का काम करते थे। कुछ दिन पहले वे ट्रक लेकर इंदौर से लुधियाना गए थे। वहां रात के समय जब वे सो रहे थे, तब किसी ने उनके ट्रक से 65 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस चोरी का इल्ज़ाम ट्रक मालिक ने उन्हीं पर लगा दिया।
आरोप है कि ट्रक मालिक ने उन्हें बुरी तरह पीटा और धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे वापस नहीं किए तो उनके खिलाफ नशे का झूठा केस दर्ज करवा कर उन्हें जेल भिजवा देगा। इस मानसिक दबाव और प्रताड़ना से परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या करने का कदम उठाया।
वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौत के जिम्मेदार ट्रक मालिक और कुछ अन्य लोग हैं जो उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसके बाद दोनों को उनके परिवारजन पटियाला लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।