टीटू सु''सा/इड केस: बुक्कियों और जुआरियों को लेकर खुलने लगी परतें, हुए सनसनीखेज खुलासे!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:43 AM (IST)
जालंधर (वरुण): कबीर नगर में कमल अरोड़ उर्फ टीटू सुसाइड मामले में बुक्कियों और जुआरियों का लिंक निकला है जिसके बाद सुसाइड की परतें खुलनी शुरू कर हो गई हैं। शहर की तिकड़ी बुक्कियों और जुआरियों की जोड़ी ने धोखे से टीटू को हरा कर उसे 70 लाख रुपए से भी ज्यादा कर्जे में डूबा दिया था। इतना ही नहीं शेखां बाजार के हैंडलूम व्यापारी ने तो उसे धोखे से जुआ हरा कर उसकी कोठी गिरवी रख ली थी लेकिन बाद में टीटू के भाई ने पैसे देकर उक्त कोठी अपने नाम करवाई।
यह तिकड़ी पहले भी जालंधर के लोगों को धोखे से मैचों और जुए की बुक में हरा कर कंगाल कर चुके हैं। हालांकि वह लोग उन हालातों से लड़ कर उभर चुके हैं लेकिन इन लोगों का धोखे से करोड़ों रुपए कमाने का धंधा नया नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले लैंडलूम व्यापारी ने मिलाप चौक के डी.जे. संचालक और फाइनांसर को भी इसी तरह धोखे से लाखों रुपयों के कर्ज नीचे दबा दिया था। उन्हें पूरे तरीके से कंगाल करके वह ऐश भरी जिदंगी जीने लगे और फिर नया शिकार ढूंढ कर उन्हें भी ट्रैप में फंसा लिया करते थे।
इस धंधे में अटारी बाजार और काला सिंघिंया रोड के बुक्की भी शामिल हैं, जोकि टीटू के फिक्स किए थे और ऑन लाइन गेम एप में खेलते हुए टीटू से लाखों रुपए जीतते गए। यह लोग इस तरह से टीटू के पीछे पड़ गए कि अगर वह मैच पर सट्टा लगाने और जुआ खेलने से मना कर देता था तो उक्त लोग उसके घर पहुंच जाते थे और वहीं पर जुए की बुक लगानी शुरू कर देते थे। टीटू के करीबी रिश्तेदारों ने उसकी मदद करके जुआरियों और बुक्कियों से उसका पीछा तो छुड़वाना चाहा लेकिन उक्त लोगों के लालच ने टीटू को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया।
हालांकि पुलिस कमल अरोड़ा और टीटू के मोबाइल की व्हाट्स एप चैटिंग चैक करे तो इनके सारे कारनामे सामने आ सकते हैं। बता दें कि 12 अक्तूबर को कबीर नगर की गली नंबर 2 में रहने वाले कमल अरोड़ा उर्फ टीटू (58) ने बिजली की तार से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली थी। टीटू का बेटा और बेटी न्यूजीलैंड में रहते हैं लेकिन कुछ दिन पहले टीटू की बेटी विदेश से वापस आई हुई थी। दस साल पहले कमल अरोड़ा उर्फ टीटू की पत्नी की मौत हो गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

