बोर्ड Exams देने वाले विद्यार्थियों के मतलब की खबर, जरूर रखें यह ध्यान
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_27_380204828boardexam.jpg)
जीरा : जैसे-जैसे वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, वैसे ही छात्रों की बेचैनी भी बढ़ रही है। खासतौर पर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र तैयारी को लेकर चिंतित होने लगे हैं। ऐसे में अध्यापकों ने छात्रों को चिंतामुक्त होकर, परीक्षा की विशेष तैयारी के टिप्स दिए हैं। इसमें पिछले साल के टॉपर्स से बात करने, कमजोर विषयों पर फोकस करने, प्रदर्शन का मूल्यांकन, शांत जगह चुनने, फोन से दूर रहने सहित जंक फूड न खाने की सलाह दी है।
इस संबंधी शहीद गुरदास राम सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कियां के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सही मानसिक स्थिति के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरूरी है। अच्छी तरह से आराम करें। डाइट बैलेंस्ड रखकर नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहें। ऐसे में एनर्जेटिक और इंस्पायर महसूस करेंगे।
शेड्यूल बनाकर करें तैयारी
लैक्चरार नवीन सचदेवा ने इस संबंधी बातचीत करते कहा कि छात्र अक्सर ज्यादा सिलेबस देखकर उसके लिए समय निकालने से घबरा जाते हैं। ऐसे में हर विषय के लिए एक शेड्यूल या टाइम टेबल बनाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विषय की तैयारी के लिए हर रोज कोर्स, अपने इंटरेस्ट वाले विषय के अलावा विषय वितरित कर लें जिससे उन्हें शिक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here