अनाज खरीद संबंधी सुझाव देने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी गठित

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अनाज की खरीद प्रक्रिया में प्रणालीगत मुद्दों से उत्पन्न वित्तीय अंतर को सुलझाने के लिए कैबिनेट की सब-कमेटी का गठन किया है। तीन-सदस्यों वाली सब-कमेटी में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु होंगे। 

इस कमेटी को वित्तीय अंतर को खत्म करने के लिए रूपरेखा बनाने पर काम करने के लिए कहा गया है जिसको बजट प्रावधान के द्वारा निपटाया जाएगा। यह कमेटी प्रस्तावित ‘पंजाब फूड ग्रेन्ज लेबर एंड कार्टेड पॉलिसी, 2020-21' में और ज्यादा पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए सुझाव देगी। इस कदम से जहां सभी हिस्सेदारों को बराबर मौके मुहैया करवाने को यकीनी बनाया जा सकेगा, वहीं वित्तीय अंतर को घटाने में भी मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News