जालंधर में 198 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 10 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 08:54 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। रोजाना जहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज भी जालंधर जिले में कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले में 198 नए पॉजिटिव मामलों की भी पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और जब निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य पहने और थोड़े-थोड़े समय के बाद अपने हाथ साबुन के साथ धोते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News