मोगा में आज फिर 23 पॉजिटिव मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 600

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 08:56 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा) : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को मोगा में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मोगा में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले  600 हो गए हैं। वहीं अब तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 277 हो गई है। जानकारी देते सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा सहायक सिविल सर्जन डा.जसवंत ङ्क्षसह ने बताया कि अभी तक जिले में 27 हजार 712 लोगों के कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 26 हजार 283 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है और फिलहाल 577 लोगों की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है। इसके अलावा पीडि़त मरीजों को घरों में एकांतवास करने समेत अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में आईसोलेट किया गया है। जिले में सामने आए कोरोना पीडि़त किसी भी मरीज की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है। सेहत अधिकारियों के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में से 318 को उनके स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर उनके घरों में भेज दिया गया है। वहीं सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 197 को उनके घरों में ही एकांतवास किया गया है।

आज पॉजिटिव आए मरीजों में 12 शहर व बाकी विभिन्न कस्बों से संबंधित : डा. जसवंत
सहायक सिविल सर्जन डा. जसवंत ङ्क्षसह के अनुसार आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 मरीज मोगा शहर के विभिन्न इलाकों से व 6 मरीज कस्बा निहाल ङ्क्षसह वाला, 3 कस्बा कोटईसे खां व बाकी कस्बा बाघापुराना के अधीन आते इलाके से संबंधित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News