आज फिरोजपुर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 10:05 PM (IST)

फिरोजपुर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन 12 अगस्त को बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बी.आर. ओ.) की ओर से चेतक प्रोजैक्ट के अंतर्गत हुसैनीवाला में सतलुज दरिया पर बनाए गए पुल का उद्घाटन करेंगी। मालूम हो कि बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन की तरफ से 280 फुट लंबे इस पुल को 2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार किया गया है, जिसका फायदा फिरोजपुर और हुसैनीवाला बार्डर तथा सरहदी गांवों के निवासियों को मिलेगा। पुल के उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री की तरफ से शहीदों की समाधियों पर जाकर उनको श्रद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे। 

रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर 7 इंफैंटरी डिवीजन मेजर जनरल जे.एस. संधू और जिला प्रशासन की तरफ से सहायक डिप्टी कमिश्नर (ज) गुरमीत सिंह मुलतानी और एस.एस.पी. प्रीतम सिंह ने हुसैनीवाला में पहुंच कर प्रबंधों का जायजा लिया। 

Des raj