पंजाब में आज नामांकन का दिन दिग्गज नेताओं के नाम

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधान सभा चुनाव 20 फरवरी को होने वाले हैं जिसके चलते नामांकन पत्र दाखिल करवाने व भरने की होड़ लगी हुई है। हर एक राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लगा हुआ है। इसी दौरान आज पंजाब के दिग्गज नेता भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि नामांकन पत्र 1 फरवरी तक दाखिल होंगे। गौरतलब है कि जब नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे तो उनके साथ 2 से अधिक लोगों को जाने की इजाजत नहीं है। पंजाब में विधान सभा चुनाव 117 सीटों पर हो रहे हैं। चुनावो के चलते बिक्रम मजीठिया, नवजोत सिद्धू, भगवंत मान आदि ने भी नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को झटका, अब ये नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

आपको बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता भी अपना भविष्य आजमा रहे हैं। नामांकन भरने की दौड़ में  आज सी.एम. चन्नी जिन्हें भदौड़ और चमकौर साहिब से मैदान में उतारा है वह भी नामांकन भरने जाएंगे। इसके अलावा लंबी से प्रकाश सिंह बादल जो 5 बार लंबी से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं वह भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सुखबीर बादल भी आज जलालाबाद सीट से, पूर्व सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila