Punjab : गैरेज में खड़ी गाड़ी का कट गया टोल, होश उड़ा देने वाला मामला आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:19 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर में एक गैरेज में खड़ी स्विफ्ट कार का जब आधी रात को अचानक टोल काटा जाता है और जब कार मालिक के मोबाइल पर पैसे कटने का संदेश आता है, तो संदेश देखकर कार मालिक के होश उड़ जाते हैं क्योंकि कार तो दीनानगर में गैरेज में खड़ी थी और करीब 290 किलोमीटर की दूरी पर खनौरी के पास एक टोल प्लाजा पार करने पर उसके खाते से 95 रुपये काटे जाते हैं।
इस संबंध में बातचीत करते हुए कार के मालिक सुखदेव सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले भी मेरे साथ यह घटना हुई थी, लेकिन अब फिर यह घटना होने के कारण मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कार तो दीनानगर में खड़ी थी और खनौरी के नजदीक टोल प्लाजा से मेरी गाड़ी का टोल कैसे कट सकता है। मैं इस संबंध में प्रशासन से मांग करता हूं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।