पंजाब के इस टोल प्लाजा पर गरमाया माहौल, पुलिस बल तैनात, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:05 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : जिले के गांव वड़िंग में स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब दो सप्ताह से टोल बंद कर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पुलिस ने किसानों के टेंट उखाड़ कर तीन ट्रालियों को भी कब्जे में ले लिया गया। यही नहीं धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के जिला अध्यक्ष सहित 14 किसानों को हिरासत में ले थाना बरीवाला में ले गए। जबकि करीब 15 अन्य किसानों को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की काफी खिंचातान हुई। बड़ी संख्या में टोल पर पुलिस बल तैनात था। साथ में जल तोपें भी लगाई गई।
बता दें कि किसान सरहिंद और राजस्थान फीडर नहरों पर पुल को चौड़ा करने के साथ अन्य अनियमिताएं दूर करने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। हालांकि प्रशासन से वादे के अनुसार टोल कंपनी ने पुल को चौड़ा करने का काम शुरू किया हुआ था पर किसानों के धरने के चलते कंपनी ने काम बंद कर दिया था। अब बुधवार को दोनों पक्षों में सहमति के लिए प्रशासन ने एस.डी.एम. बलजीत कौर के नेतृत्व में बैठक की, लेकिन सहमति नहीं बनने पर प्रशासन ने किसानों का धरना जबरन उठवा दिया है। वहीं बाद दोपहर प्रशासन ने टोल प्लाजा भी पुन: चालू करवा दिया है। उधर, किसानों ने चेतावनी दी है कि वह संघर्ष तेज करेंगे। इस मौके पर एस.पी.डी. मनमीत सिंह ढिल्लों, डी.एस.पी. रछपाल सिंह, डी.एस.पी. नवीन कुमार, इंस्पेक्टर जसकरण सिंह,एस.आई. कुलबीर चंद, एस.आई. गुरदीप सिंह, एस.आई. जगसीर सिंह, इंस्पेक्टर वरुण यादव समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here