लुधियाना में कल होने वाला टीकाकरण सत्र रद्द, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 06:36 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी के साथ जारी है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि लुधियाना में कल लगने वाले टीकाकरण सत्र को रद्द कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से यह फैसला वैक्सीन की कमी को देखते हुए लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कल लगने वाली वैक्कनशन ड्राइव को लुधियाना जिले में अभी रोक दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिलहाल जिले में स्टॉक की कमी है, जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि लुधियाना में शनिवार को कोरोना के नए मामले थमते नजर आए। सिविल सर्जन की और से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आज 7 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही कोरोना से एक मौत भी हुई है। 

Content Writer

Tania pathak