पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, हिरासत में तस्कर राणो सरपंच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 09:59 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस के एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने लुधियाना के रानो गांव निवासी गुरदीप सिंह उर्फ ​​रानो सरपंच के रूप में पहचाने गए एक और शीर्ष ड्रग तस्कर को नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध तस्करी की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत विशेष प्रावधानों का उपयोग करते हुए निवारक हिरासत में लिया है। उक्त जानकारी पंजाब डी.जी.पी.  गौरव यादव ने दी है। 

निवारक हिरासत का यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें सक्षम प्राधिकारी द्वारा पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम की धारा 3 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। अधिनियम की धारा 3 सरकार को ड्रग तस्करों को नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल होने से रोकने के लिए निवारक हिरासत में लेने का अधिकार देती है। उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले के सरहदी गांव शाहूर कलां के अवतार सिंह उर्फ तारी के रूप में जाने जाते एक बदनाम नशा तस्कर को उक्त आदेशों के तहत हिरासत में लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News