खुल गया तुरखम बार्डर, अफगानी ड्राईफ्रूट का आयात शुरू

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 09:24 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): अफगानिस्तान-भारत आयात में कई दिनों से रोड़ा बनकर बैठे पाकिस्तान को आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय संधि का पालन करना ही पड़ा है।

लगभग 2 सप्ताह के बाद एक बार फिर से अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच वाले तुरखम बार्डर को खोल दिया गया है, जिससे भारतीय व्यापारियों की तरफ से अफगानी ड्राईफ्रूट का आयात फिर से शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तुरखम बार्डर के रास्ते आधा दर्जन ड्राईफ्रूट के ट्रक लाहौर पहुंच गए हैं, जो जल्द ही भारतीय आई.सी.पी. में पहुंच जाएंगे, फिलहाल वीरवार शाम तक कोई भी अफगानी ट्रक आई.सी.पी. अटारी पर नहीं पहुंचा था। 

Vatika