तलवाड़ा बना दरिया, ढहाया कहर

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:57 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): आज बाद दोपहर नगर में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। 2 घंटे से ज्यादा देर तक होने वाली बारिश के चलते लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भारी उमस से राहत मिली। बारिश के कारण बस स्टैंड रोड, जालंधर रोड, घंटाघर चौक, बाल कृष्ण रोड, महाराणा प्रताप चौक (प्रभात चौक), सुतैहरी रोड, राजकीय कालेज रोड, शिमला पहाड़ी व बहुत से अन्य क्षेत्रों में भारी जल भराव हुआ। नगर पानी-पानी हो गया। समाचार लिखने तक बारिश जारी थी।

झमाझम बारिश ने मचाया कहर
तलवाड़ा(डी.सी., अनुराधा): क्षेत्र में आज हुई करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश के पानी ने दरिया की शक्ल में बह कर यहां बर्बादी का खूब कहर ढाया। प्राप्त जानकारी अनुसार बारिश का पानी दुकानों, गोदामों व कई घरों में घुसा। पानी के बहते इस दरिाय में कई वाहन भी बहते देखे गए।

बारिश के पानी का तांडव ज्यादातर काली माता मंदिर वाले क्षेत्र में देखा गया। इस क्षेत्र में सांडपुर एरिया के साथ वाली खड्ड से बारिश का पानी काली माता मंदिर के साथ मुख्य मार्ग वाले क्षेत्र में दरिया की भांति बहने लगा। सांडपुर खड्ड तथा मुख्य मार्ग के नीचे वाला रास्ता उतराई में है इसलिए बारिश के पानी तेज गति से कई दुकानों, गोदामों व घरों में क्षति करने लगी।बारिश के पानी से बरपे कहर की सूचना मिलते ही हलका विधायक अरुण डोगरा ने क्षतिग्रस्त स्थानों तथा पीड़ित दुकानदारों के साथ-साथ सांडपुर में गली-गली जाकर मुआयना किया।

Des raj