पंजाब की मंडियों में कल तक कुल 122. 76 लाख टन गेहूं पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 04:54 PM (IST)

चंडीगढ: पंजाब की मंडियों में पिछले 48 घंटों के दौरान खराब मौसम के कारण गेहूं की आवक प्रभावित हुई तथा कुछ मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया। राज्य में कल तक कुल 122. 76 लाख टन गेहूं की आवक हुई। खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुल आवक में से 122.24 लाख टन सरकारी एजेंसियों और शेष 51802 टन निजी मालिकों ने खरीदा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार करीब 6.50 लाख टन अधिक आवक हुई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की मंडियों से कल तक पनग्रेन ने सबसे अधिक 28.35 लाख टन गेहूं की खरीद की। मार्कफैड 26.89 लाख टन, पनसप 23.60 लाख टन, पीएसडब्लूसी 16.66 लाख टन और पंजाब एग्रो 12.16 लाख टन गेहूं की खरीद की। भारतीय खाद्य निगम ने 14.57 लाख टन गेहूं खरीदा।  
 

Vaneet