कोरोना की दहशत के बाद खुशखबरीः बाबा गुरबचन व पठलावा सरपंच समेत कुल 8 के सैंपल नैगेटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 01:09 PM (IST)

चंडीगढ़/नवांशहर (रमनजीत): पठलावा के जर्मन से बारास्ता इटली की ट्रैवल हिस्ट्री वाले बाबा बलदेव सिंह के देहांत के बाद चर्चा में आए शहीद भगत सिंह नगर जिले के लिए रविवार राहत की खबर लेकर आया। जिले में आइसोलेशन में रखे 18 मरीजों में से 12 के सैंपलों में से 8 नैगेटिव पाए गए हैं।

डी.सी. विनय बबलानी ने बताया कि आइसोलेशन में रखा स्वर्गीय बाबा बलदेव सिंह का दो साल का पोता भी कोरोना को मात देने में सफल रहा। बच्चे का बीते कल ही दूसरा जन्मदिन अस्पताल के स्टाफ ने मनाया था और आज तोहफे के रूप में कोविड-19 से मुक्ति मिल गई। बाबा के परिवार से अन्य सदस्यों का टैस्ट पहली बार नैगेटिव आया है, इनमें 3 पोतियां व पोता शामिल है।

बाबा बलदेव सिंह के पुत्र फतेह सिंह (35) का दूसरा सैंपल भी नैगेटिव आने के साथ उसे कोरोना वायरस से सेहतयाब हुआ एलाना गया है। अन्यों में बाबा गुरबचन सिंह (78) और उनके साथ विदेश यात्रा करके लौटे साथी दलजिंदर सिंह (60) गांव झिक्का का आइसोलेशन का समय पूरा करने के बाद पहला टैस्ट नैगेटिव आया। गांव पठलावा के सरपंच हरपाल सिंह (49) का भी आज पहला टैस्ट नैगेटिव आया है। 

Vatika