26 जनवरी को पंजाब-हरियाणा की सड़कों पर उतरेंगे किसान, हुआ बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:26 PM (IST)

पटियाला/चंडीगढ़ (जोसन, विनय): गणतंत्र दिवस पर पंजाब और हरियाणा की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च में करीब 1 लाख से अधिक ट्रैक्टर सड़कों पर उतरेंगे। दोपहर 12 से 1.30 बजे तक ट्रैक्टर मार्च के बाद सभी किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ घरों को लौट जाएंगे।

यह बात किसान मजदूर मोर्चा के प्रधान सरवन सिंह पंधेर ने ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के बाद शंभू बैरियर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान किसान नेताओं ने बताया कि आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सैंकड़ों किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सांकेतिक भूख हड़ताल की। पंधेर ने कहा कि 26 जनवरी को देश भर में होने जा रहे ट्रैक्टर मार्च को लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर जत्थों के रूप में शंभू बैरियर पर पहुंचने शुरू हो चुके हैं।

डल्लेवाल के इलाज में लापरवाही
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में बढ़ी लापरवाही सामने आई है। आमरण अनशन के 58वें दिन गत देर रात डल्लेवाल को मौजूद जूनियर डॉक्टरों द्वारा सही ढंग से ड्रिप हीं नहीं लगाई जा सकी, जिस कारण उनकी बाजू पर जख्म हो गया तथा स्थिति विस्फोटक बन गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News