ट्रैक्टर ट्राली ने सब्जी वाले को कुचला, चालक खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:17 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर के नजदीकी गांव घराचों में बीते दिन बेकाबू हुए एक ट्रैक्टर ट्राली की तरफ से टक्कर से सब्जी बेचने वाले की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते स्थानीय पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर हरमेश सिंह ने बताया कि बीती शाम को गांव घराचों में मोड़ पर एक रेहड़ी पर सब्ज़ी बेचने वाले पाला सिंह उम्र करीब 60 साल सड़क किनारे खड़ा था जिसको बेकाबू हुए एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

उसे तुरंत इलाज के लिए पटियाला के अस्पताल में ले जाया गया और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक गरीब परिवार से था और सब्ज़ी बेचकर अपने परिवार का गुज़ारा करता था। स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सिमरजीत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News