पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर, 1 की मौ/त

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 11:49 PM (IST)

भावानिगढ़ (कांसल): नज़दीकी गांव मुंशीवाला से गांव कादराबाद जाने वाली लिंक सड़क पर पराली के बंडलों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल के बीच हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चेक पोस्ट कालाझाड़ के इंचार्ज ए.एस.आई सुखदेव सिंह ने बताया कि घटना का शिकार हुए हरपाल सिंह (50 वर्ष) के पुत्र खुशदिल सिंह, निवासी गांव सिउण, ज़िला पटियाला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह और उनके पिता हरपाल सिंह अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर अपने ननके गांव कादराबाद जा रहे थे।

जब वे अपने ननके गांव से लौट रहे थे, तब गांव कादराबाद से गांव मुंशीवाला आने वाली लिंक सड़क पर एक शेलर के पास सामने से आ रही पराली के बंडलों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनके पिता की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

इस कारण उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटियाला के सरकारी राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान घावों की गंभीरता के कारण उनके पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने खुशदिल सिंह के बयानों के आधार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News