ट्रेडिंग कंपनी की दुकान को लगी भयानक आग, करोड़ों का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 01:03 PM (IST)

खमाणों (अरोड़ा): स्थानीय शहर में नजदीक बस स्टैंड मनप्रीत ट्रेडिंग कंपनी की दुकान में सुबह भयानक आग लग गई। प्रैस के साथ बातचीत करते मनप्रीत सिंह ने कहा कि शार्टसर्किट होने के कारण करीब करोड़ रुपए का समान जल कर राख हो गया। उन्होंने कहा कि दुकान की इंश्योरेंस करवाई हुई है।

शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के सीनियर नेता सुखदेव सिंह  ने घटना स्थान पर दुख ज़ाहिर करते सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिह्न लगाते कहा कि साल 1992 में फतेहगढ़ साहिब जिला के खमाणों को सब डिवीज़न का दर्जा दिया गया था परन्तु अब तक खमाणों शहर की बदकिस्मती रही है कि फायर ब्रिगेड गाड़ी का प्रबंध नहीं हो सका है।

जब भी कोई यहां अनहोनी होती है तो हमेशा गाड़ियां समराला या गोबिन्दगढ़ से पहुंचती हैं। गाड़ियां देरी से पहुंचने के कारण आग बेकाबू हो जाती है, जिस कारण बड़ा नुक्सान झेलना पड़ता है। मौके पर पहुँचे हलका विधायक गुरप्रीत सिंह ने घटना का जायजा लिया। उन्होंने पीडित परिवार के साथ दुख बांटते हुए हर संभव मदद कर का भरोसा दिया। 

Tania pathak