वाहन चालकों के लिए ADVISORY जारी, बदले गए रूट प्लान, घरों से निकलने से पहले...

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। परेड ग्राऊंड और आसपास के क्षेत्र में 15 अगस्त सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। कुछ अहम सड़कों को कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रखा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी। सैक्टर-16/17/22/23 से 22/ए गुरदयाल सिंह पैट्रोल पंप समीप छोटे चौक, सैक्टर-16/17 डिवाइडिंग रोड से जन मार्ग सैक्टर-16/17/22/23 चौक तक और सैक्टर-17 पुरानी कोर्ट से सैक्टर-17 शिवालिक होटल तक परेड ग्राऊंड और सैक्टर-16/23 छोटा चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौक तक मार्ग कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रहेगा। उद्योग पथ (सैक्टर-16/17/22/23 से गुरदयाल सिंह पैट्रोल पंप), पुराना जिला न्यायालय से शिवालिक होटल, लाइट प्वाइंट से परेड ग्राऊंड, सैक्टर-22/23 लाइट प्वाइंट से 16/17-22/23 और छोटा चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौंक तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

इन जगह पर यातायात में बदलाव

सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड जाने के लिए आई.एस.बी.टी. चौक से 17/18 लाइट प्वाइंट की तरफ से जाना होगा।
सैक्टर-22 ए बाजार में दुकानों के सामने सुबह सामान्य पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आमंत्रित लोग परेड ग्राऊंड से क्रिकेट स्टेडियम चौक से सैक्टर-22/ए पार्किंग क्षेत्र के सामने पार्क करेंगे।
सैक्टर-17/18 व अरोमा लाइट प्वाइंट, सैक्टर-18/19 से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर आई.एस.बी.टी.-17 चौक की तरफ सुबह 9 से दोपहर 10.30 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा।

हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित अन्य जगह से सैक्टर-17 बस अड्डे के लिए बसों को सैक्टर-22 स्थित बिजवाड़ा चौक, हिमालय मार्ग से पिकाडली चौक से सैक्टर-22 गुरदयाल पैट्रोल पंप छोटे चौक से प्रवेश करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News