वाह री ट्रैफिक पुलिस! रेहड़ी का कर दिया 27,200 का चालान, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 11:31 AM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): महानगर लुधियाना की ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। ट्रैफिक पुलिस के एक ए.एस.आई. ने हाथ से खींचने वाली जूस की रेहड़ी का 27200 का चालान कर दिया। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट की बात करें तो सिर्फ उसी वाहन का चालान हो सकता है, जिस पर मोटर लगी हो और किसी ईंधन से चलता हो।

इस बारे में घंटा घर चौक के पास गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाने वाले राम राज ने बताया कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक ए.एस.आई. ने उसकी गन्ने की रेहड़ी को जुगाड़ू कहकर चालान कर दिया। जब वह आर.टी.ए. ऑफिस उसका चालान भुगतने गया तो पहले तो वहां कहने लगे कि इसका चालान तो हो ही नहीं सकता, लेकिन इसे छोड़ने की एवज में 27200 की जुर्माना राशि मांग ली। रामराज के अनुसार वह रोजाना 200-400 ही कमाते हैं और 27200 की जुर्माना राशि कैसे अदा करेंगे। उन्होंने इस संबंधी सीनियर अधिकारियों को शिकायत भी दी है, वहीं इस बारे में संबंधित ए.एस.आई. से संपर्क नहीं हो सका।

Content Writer

Tania pathak