नए यातायात नियम लागू: ट्रैफिक पुलिस ने ओपन जीप का काटा 40 हजार का चालान

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 08:25 AM (IST)

रूपनगर(विजय): प्रदेश सरकार की तरफ से यातायात नियमों व चालान की प्रक्रिया में संशोधन के बाद रूपनगर में ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। रूपनगर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने पर एक ओपन जीप को कब्जे में ले लिया।   उक्त जीप का नियमानुसार 40 हजार रुपए का चालान व जुर्माना किया गया है।
 
पता चला है कि यह जीप रूपनगर में एक धार्मिक समागम हेतु सजाई गई थी और इसमें 7 बच्चे भी सवार थे। जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो चालक ने जीप को भगा लिया। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। जब वाहन चालक को दस्तावेज पेश करने को कहा गया तो वह पेश नहीं कर सका। 

उधर, सिटी ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान काटे हैं। अब संबंधित व्यक्तियों को भारी-भरकम जुर्माने भरने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें ताकि इससे हादसा भी न हो सके। उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेज मार्गों पर वाहन न दौड़ाए जाएं। 

swetha