पटियाला में ट्रैफिक पुलिस ने भिखारियों को बांटे मास्क

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 03:59 PM (IST)

पटियाला (इंद्र): कोरोना महामारी के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए ‘मिशन फतेह ’ के अंतर्गत जिला ट्रैफिक पुलिस सिटी-2 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर भगवान सिंह लाडी के नेतृत्व में खंडा चौक ट्रैफिक प्वाइंट पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कोरोना से बचने के लिए जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करने के लिए कहा गया।

इस मौके ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भिखारियों को मास्क भी बांटे गए। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए दो हाथों की दूरी बनाना, मास्क डालने, बार-बार हाथ धोने और बिना किसी कामकाज के घर से बाहर न निकलने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का इलाज सिर्फ परहेज है। 

Edited By

Tania pathak