दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के चार्ज संभालते अवैध कब्जाधारियों के फूले हाथ-पांव, मिली ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:23 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा):  शहर में अवैध कब्जाधारी जहां मेन बाजारों व अन्य सड़कों के किनारे सरकारी जगहों पर अवैध तौर पर कब्जे कर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के लिए भारी समस्याएं पैदा करते हैं। वहीं इससे आम लोगों को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं और उनका लगातार ट्रैफिक में फंसे होने के चलते कीमती समय खराब होता है। इसलिए ऐसा करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं, क्योंकि पहले भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के मामले में बहुचर्चित रह चुके दबंग पुलिस इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने एक बार फिर बतौर ट्रैफिक इंचार्ज कमान संभाल ली है। 

उन्होंने सभी अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी अपनी दुकानों के आगे इस तरह से किए गए कब्जों को हटा ले नहीं तो उन्हें प्रशासनिक और पुलिस कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा और वे इसके लिए तैयार रहें। बता दें कि इंस्पेक्टर हरजीत सिंह कुछ वर्ष पहले भी बतौर ट्रैफिक इंचार्ज सेवाएं निभा चुके हैं और पिछले कई दशकों से अवैध तौर पर कब्जा के शिकार कबाड़िया बाजार, मेन बाजार समेत अन्य सड़कों पर हुए अवैध कब्जों को छुड़ाकर एक चर्चित ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के तौर पर मशहूर रहे हैं। अब पिछले लंबे समय से शहर वासियों को भारी ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी की ओर से इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को ट्रैफिक इंचार्ज की सेवाएं सौंपने पर शहर की समूह समाजसेवी संस्थाओं और शहर वासियों ने भी उनका धन्यवाद किया है।

ट्रैफिक इंचार्ज का चार्ज संभालते ही अवैध कब्जा डेयरियों पर की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय...

ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने चार्ज संभालते ही लोगों की समस्याओं और ट्रैफिक में रुकावट का कारण बने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जिसकी शहर में चर्चा हो रही है। लोगों ने विश्वास व उम्मीद जताई है कि अब आने वाले समय में उन्हें ट्रैफिक समस्या का हल अवश्य मिलेगा। वहीं समाज सेवी संस्थाओं ने भी आम लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक समस्या के हाल के लिए जिला पुलिस मुखी अजय गांधी की ओर से तैनात किए गए ड्यूटी को पूरे समर्पण की भावना से निभाने वाले समर्पित अधिकारी का पूरा साथ दें, ताकि उनका भी हौसला बढ़ सके।

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को करना पड़ेगा ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई का सामना-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह

ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने इलाका वासियों से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से पालन की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उसे ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने अपील की की लोग नियमों की पालना कर अपना और पुलिस का कीमती समय खराब होने से बचाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News