जालंधर में 26 जनवरी को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, जानें क्या है रूट प्लान

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:28 PM (IST)

जालंधर: ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह के मद्देनजर रूट प्लान जारी कर दिया है। इस रूट प्लान में ट्रैफिक पुलिस ने 2 रूट डायवर्ट किए हैं, जबकि पब्लिक के लिए पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

डायवर्ट किए गए रूट
1.
सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जालंधर बस स्टेंड से नकोदर-शाहकोट की तरफ आने-जाने वाले सभी वाहन बस स्टेंड-समरा चौंक-कूल रोड गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे और वडाला चौंक-रविदास चौंक रूट पर आने-जाने पर रोक होगी।

2. सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जालंधर बस स्टेंड से कपूरथला आने-जाने वाले व्हीकल पी.ए.पी. चौंक से करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे। 

स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
1.
बस पार्किंग
- मिल्कबार चौंक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ।
- सिटी अस्पताल चौंक से गीता मंदिर चौंक तक सड़क के दोनों तरफ।
2. कार पार्किंग
- मिल्कबार चौंक से मसंद चौंक डेरा सतकरतार सड़क के दोनों तरफ।
- मसंद चौंक से गीता मंदिर चौंक तक सड़क के दोनों तरफ।
3. दोपहिया वाहन पार्किंग
- सिटी अस्पताल चौंक से ए.पी.जी. स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ।


 

Mohit