होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस अपनाएगी यह हथकंडा

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 03:59 PM (IST)

लुधियाना: होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले मनचलों की खैर नहीं। हुड़दंग युवकों को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष नाके लगाएगी। इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की भी धरपकड़ होगी। 

यह भी पढ़ें- स्कूल स्टाफ के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की करोड़ों की ग्रांट

ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह ने इस संबंधी विशेष चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि होली के इस पावन पर्व पर कुछ लोग सड़कों पर एक वाहन पर ट्रिपलिंग कर और गाड़ियों के दरवाजों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचाते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी ने शराब का सेवन कर वाहन चलाया तो उनकी भी धरपकड़ होगी। ऐसे लोगों के चालान होंगे जिसके लिए विशेष नाके लगाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal