दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौके पर मौ''त
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:06 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर बाईपास के पास रावी होटल के सामने स्कूटर पर सवार पति-पत्नी को अचानक तेज रफ्तार काले रंग की स्कार्पियो ने टक्कर मार दी, जिसके कारण पति-पत्नी दोनों की मौके पर मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी से मिलकर वापस स्कूटर पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के पास जा रहे थे। जब वे दीनानगर बाईपास रावी होटल के पास पहुंचे, तो उन्होंने पिंड कोठे लोहेगढ़ जाने वाली सड़क को क्रॉस करना था, लेकिन एक तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने दोनों को अपनी लपेट में ले लिया। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी की पहचान करतार चंद और शांति देवी निवासी गादरियां के रूप में की जा रही है। उधर, दीनानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के कारण इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।