दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी को दूर तक घसीटती ले गई गाड़ी, मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:33 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर जिले में थाना काहनूंवान अधीन गांव नानोवाल खुर्द नजदीक एक बलैरो और मोटर साइकिल में हुई टक्कर दौरान मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह पुत्र मंगता सिंह और उसकी पत्नी तरसेम कौर के पास के गांव नानोवाल खुर्द में संत बाबा लाल सिंह कुली वालों के तप स्थान से माथा टेक कर वापस घर जा रहे थे।

इस दौरान जब वह गांव नानोवाल खुर्द नजदीक तुगलवाल-भैनी मियां खां रोड पर पहुंचे तो तुगलवाल वाली साईड से आई बुलैरो गाड़ी पीबी- 07- एऐफ 3690 ने उन को उलट दिशा में जाकर मोटरसाइकिल पीबी- 18.एन.8235 पर सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बलैरो गाड़ी मृतकों को काफी दूर तक घसीट कर ले गई और गाड़ी पेड़ के साथ जा टकराई जहां यह पति-पत्नी गाड़ी और वृक्ष के बीच बुरी तरह कुचले गए। सूचना मिलने पर थाना भैनी मियां खां की पुलिस मौके पर पहुंची, परन्तु उस समय पर तक गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो चुका था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News