पंजाब में सुबह-सुबह घटा दर्दनाक हादसा, पलटी श्रद्धालुओं से भरी वैन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 11:05 AM (IST)

मोगा : मोगा-फिरोजपुर रोड पर बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब गांव डागरू के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे के दौरान करीब 10-12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।  

यह भी पढ़ें : पंजाब के 2 बड़े IAS अधिकारियों के यहां ED की Raid, Excise से दोनों अधिकारियों का Connection

जानकारी के अनुसार उक्त श्रद्धालु पिकअप वैन में सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ले से लौट रहे थे कि इस हादसे का शिकार हो गए। जिन घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : Loksabha Elections: इन कारणों के कारण नहीं हुआ BJP-अकाली दल में गठबंधन

बाकी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मोगा सरकारी अस्पताल का इमरजेंसी स्टाफ पूरी तरह से अलर्ट हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash