बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:06 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार आधी रात को घने कोहरे के कारण दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए। इनमें दो लोगों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना लहरा मोहब्बत के पास हुई, जहां बठिंडा निवासी तीन युवक वंश बांसल, रिंकू कुमार और वंश वधवा स्विफ्ट कार में सवार होकर बठिंडा की ओर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में वंश बांसल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू कुमार और वंश वधवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर आदेश अस्पताल में भर्ती कराया। सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि वंश वधवा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र था और अपने दोस्तों के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाने बठिंडा आ रहा था।
घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन ने वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और गति नियंत्रण में रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही नाथ शूज के संचालक नाथ बांसल के छोटे भाई गोविंद बांसल के सुपुत्र वंश बांसल का 31 जनवरी की रात को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here