नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 09:44 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पठानकोट से अमृतसर हाईवे पर दीनानगर के पास पैंयाड़ गांव के नज़दीक एक तेज़ रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के जांच अधिकारी सलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक सुभाष चंद (60), पुत्र जीत राम, निवासी विकास नगर पैंयाड़, अपने स्कूटी पर गृदासपुर की तरफ से अपने गांव पैंयाड़ लौट रहे थे।
जब वे गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर गृदासपुर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here