नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार सवार युवक की मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:42 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): बीती देर रात गांव हजारा नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में 34 वर्षीय कार सवार युवक की मौत हो जाने की सूचना मिली। थाना प्रभारी कीरतपुर साहिब इंस्पेक्टर जतिन कपूर एवं जांच अधिकारी एच.सी. हरविंदर सिंह ने बताया कि लखबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 गांव भगवाला कीरतपुर साहिब जो कि गांव बुंगा साहिब में अपने भाई और पिता के साथ न्यू पंजाब स्वीट्स नामक हलवाई की दुकान चलाता है ने पुलिस को बयान देते बताया कि उसके ताया का लड़का मनदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव भगवाला भरतगढ़ में दबोटा मोड़ के करीब हलवाई की दुकान करता है।

सोमवार को वह मनदीप सिंह के साथ उसकी दुकान पर गया हुआ था। दुकान का काम खत्म करने के रात तकरीबन 12:15 बजे वह अपने घर वापस लौट रहे थे। मनदीप सिंह अपनी कार नंबर पी.बी. 70 डी. 9366 में सवार होकर उसके आगे चल रहा था जबकि वह अपने मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहा था। इसी दौरान जब वह गांव हजारा के करीब पहुंचे तो रात तकरीबन 12:30 बजे बूंगा साहिब की तरफ से आ रही एक बोलेरो कार नंबर पी.बी. 12 ए.के. 0842 के चालक ने बिना कोई इशारा दिए डिवाइडर कट से अपनी कार अचानक बूंगा साहिब की तरफ मोड़ दी।

इसके चलते मनदीप सिंह की कार बोलैरो के पीछे टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने सीमैंटेड मील पत्थर के साथ टकराने के बाद सड़क किनारे खदानों में एक पेड़ के साथ बुरी तरह से टकरा गई। जिसके चलते मनदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। लखबीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उसने किसी राहगीर की मदद से मनदीप सिंह को कार में से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सी.एच.सी. भरतगढ़ ले गया।

जहां पर चैक करने के बाद डॉक्टरों ने मनदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने मनदीप सिंह के शव को सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब के शव गृह में रखवा दिया। बताया कि उक्त हादसा बोलैरो कार के चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इस लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के चचेरे भाई लखबीर सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ थाना कीरतपुर साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash