B.Tech. छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था यूं यहां खींच लाएगी मौ''त
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:13 AM (IST)

कपूरथला (महाजन): ढिलवां के नजदीक अमृतसर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस संबंध में ढिलवां थाने के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ वर्मा (23) और उसका साथी जसवंत पुत्र सुंदर निवासी आंध्र प्रदेश, बी.टैक. के छात्र हैं।
वह फगवाड़ा से अमृतसर जा रहे थे, जब वे ढिलवां फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रेलिंग की दीवार से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। आगामी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों की प्लेसमैंट होने के बाद अमृतसर में माथा टेकने जा रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here