ट्रेन में सवार होते समय युवती के साथ दर्दनाक हादसा, 2 अन्य शव भी बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 05:48 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम) : वीरवार को अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से युवती समेत तीन लोगों की जान चली गई । थाना जी.आर.पी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने बताया कि तीनों मामलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है । 

वीरवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसलने से ट्रैक पर गिरने के कारण युवती की मौत हो गई । पता चलते ही ए.एस.आई. कश्मीर सिंह मौके पर पहुंच गया और मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से बरामद मोबाइल व दस्तावेजों के आधार पर युवती के परिजनों को सूचित किया  जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की।  पुलिस ने युवती की पहचान संगीत सिनेमा के निकट मिल्लरगंज की रहने वाली सतविंदर 20 साल के रूप में की गई है ।

उक्त हादसा सुबह स्वराज एक्सप्रैस में उस समय हुआ जब युवती चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक के बीच में जा गिरी और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई । मरने वाली युवती की बहन तानिया ने बताया कि सतविंदर वीरवार को पठानकोट अपनी नानी के घर जाने के लिए गई थी  लेकिन हादसे का शिकार हो गई। उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह तीन बहनें है । सतविंदर सबसे छोटी बहन थी । जो कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ मैरिज ईवंट का काम करती थी । तानिया ने बताया कि उसकी बहन बहुत मेहनती थी जो कि घर का खर्च चलाने खुद ही चलाती थी। मामले की कार्रवाई कर रहे जांच अधिकारी ने बताया कि मरने वाली युवती के परिवार के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है । 

पुलिस ने बताया कि वीरवार को सुबह गिल रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके वारिसों की तलाश शुरू कर दी है । जब कि पुलिस ने ढंडारी रेलवे ट्रैक पर भी एक अज्ञात शव बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों के वारिसों को लेकर तलाश की जा रही है । फिलहाल दोनों शवों को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila