श्रद्धालुओं से भरी ट्राली के साथ दर्दनाक हादसा, स्कूल बस के उड़े परखच्चे, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:55 AM (IST)

शेरपुर  (सिंगला):  देर शाम शेरपुर कस्बे में श्री गोपाल मोचन से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी ट्राली की धूरी की एक निजी स्कूल बस से टकराने से एक दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ी कलां से एक ट्राली 4 दिन पहले श्री गोपाल मोचन के दर्शन के लिए गई और गत दिन देर शाम वापस लौटते समय कातरों रोड पर गोदाम के पास इस ट्राली की एक निजी स्कूल बस से भीषण टक्कर हो गई और करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। बड़ी संख्या आसपास के गांवों के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और इन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर लाया गया। जबकि कुछ घायलों को बरनाला और धूरी भी भेजा गया। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रांली और बस को काफी नुकसान पहुंचा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने निरजंन सिंह, जरनैल सिंह, प्रेम सिंह, मक्खन सिंह, अमरीक सिंह चमकौर सिंह, निर्मल सिंह, गुरमेल सिंह और कई अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल धूरी भेज दिया है। यहां बता दें कि एक श्रद्धालु का पैर बुरी तरह टूट गया है जबकि कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं और बाकी की हालत ठीक बताई जा रही है।

इस मामले को लेकर थाना शेरपुर के एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पहुंची शेरपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और घायलों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने में मदद की। मौके पर पहुंचे एडवोकेट जसवीर सिंह ने आरोप लगाया कि घटना स्थल से आधा घंटा बीत जाने के बाद भी घायलों को लेने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची, जबकि लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila