शादी समारोह से वापस जा रहे दो दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:30 PM (IST)
अबोहर (सुनील भारद्वाज): अबोहर बल्लूआना के निकट देर रात्रि एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें दो दोस्तों की कार सड़क पर मृत पडे़ पशु से टकरा गई और कार में सवार दो दोस्तों को गंभीर चोटें लगी। इसकी सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि दोनों दोस्त किसी शादी समारोह में भाग लेकर वापिस जा रहे थे।
जानकारी अनुसार कार चालक यादविंदर पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गली नंबर 4 जनता नगर बठिंडा गत रात्रि अपने साथी जसकरण पुत्र ठाना सिंह के साथ अबोहर में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह बल्लूआना के निकट पहुंचे तो सड़क पर एक मृत पशु पड़ा हुआ था तो सामने से किसी बडे़ वाहन की रोशनी पड़ने पर यह मृत पशु उसे दिखाई नहीं दिया जिसके कारण उनके साथ यह हादसा हुआ है ।
लोगों ने इसकी सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स टीम को दी, जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग की है कि इन बेसहारा पशुओं का मसला हल करें क्योंकि आने वाले दिनों में गहरी धुंध पड़ेगी इसके कारण बड़े हादसे होने का खतरा बना रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

