रोजी-रोटी के लिए इंग्लैंड गए युवक के साथ दर्दनाक हादसा, परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 01:33 PM (IST)

तपा मंडी (धालीवाल): राखी के त्योहार पर बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, लेकिन तपा मंडी के जगजीतपुरा गांव में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब विदेश गए युवक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। जगतार सिंह (35) इंग्लैंड के स्कॉटलैंड रोजी-रोटी के लिए गया था। इस घटना से बहन समेत बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।

इस दुखद घटना पर मृतक के पिता गुरपाल सिंह, उसके चाचा के बेटे मनजिंदर सिंह और पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह ने कहा कि जगतार सिंह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए 11 महीने पहले विदेश गया था। उसने बैंकों, आढ़ती और रिश्तेदारों से 28 लाख का कर्ज लिया था। वह स्कॉटलैंड में एक स्टोर में काम करता था। हाल ही में स्टोर में काम करते समय ब्रेन हैमरेज (अटैक) के कारण उसकी मौत हो गई। परिवार इतना असमर्थ है कि उसके शव को पंजाब तक लाने का भी खर्च नहीं कर सकता है, जिसके लिए इंग्लैंड की एनआरआई समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार इंग्लैंड में ही किया जाएगा।

इस मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पंजाब सरकार से आर्थिक मदद और बुजुर्ग माता-पिता पर चढ़े 28 लाख के कर्ज को माफ करने की अपील करते हुए कहा कि परिवार ने 12 लाख रुपए बैंक से और 16 लाख रुपए आढ़ती, गांव निवासियों व रिश्तेदारों से कर्जा लेकर उसे  विदेश भेजा गया था, इसलिए उसने पंजाब सरकार से इस ऋण को माफ करने का अनुरोध किया है। इस दुखद घटना को लेकर परिजनों और बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kamini