Birthday पार्टी से लौट रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, 2 की मौ\त, एक घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:55 AM (IST)

गोराया (मुनीश बाबा): पंजाब में भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार युवक जन्मदिन की पार्टी से वापिस लुधियान से जालंधऱ की ओर आ रहे थे कि रास्ते में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

road accident

मृतक युवकों की पहचान पंकज निवासी गांव महिसमपुर फिल्लौर व दूसरा युवक दीपक बग्गा निवासी जालंधर का रहने वाला था जोकि टेक्सी ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि जब युवक लुधियाना से जालंधर की ओर आ रहे थे उनकी कार डिवाइडर पार कर गई जिससे के चलते दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई यह भयानक हादसा हो गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News