पंजाब में बड़ा हादसा, पार्टी से लौट रहे दोस्तों की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:48 PM (IST)
फिरोजपुर : फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर स्थित गांव लमोचड़ कलां के पास सुबह-सुबह भयानक हादसा हो गया। यहां एक कार सफेदे के पेड़ से टकरा गई। इस कारण दोस्तों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आस-पास के लोगों के सहयोग से काफी से मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार शुभम धुरिया पुत्र साजन मदान की मौत हो गई और गुरविंदर सिंह निवासी फाजिल्का गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बठिंडा से एक निजी कंपनी की पार्टी से लौट रहा था और उन्होंने अपने एक दोस्त को जलालाबाद छोड़ा और उससे करीब 10 मिनट बाद यह भयानक हादसा हो गया। थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल फाजिल्का पहुंचाया तथा पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here