फाजिल्का में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोग जख्मी, वाहनों के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 06:43 PM (IST)

फाजिल्का : फाजिल्का में घटे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर रोड पर ढाणी मुंशी राम के पास दो बाइकों की आपसी टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सभी जख्मी युवकों को देख सभी सहम गए। वहीं घटना दौरान इन्सानियत शर्मसार होती नजर आई, जब लोग घायलों की मदद करने की बजाय उनकी वीडियो बनाते नजर आए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायल सड़क पर काफी देर तक तड़पते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। लोग उनकी मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे, जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ आप नेताओं ने अपनी गाड़ी के जरिए उक्त घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया, जहां वे इलाजाधीन हैं। 
 

Content Editor

Subhash Kapoor