दर्दनाक हादसा : टिप्पर व कार के बीच टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 09:11 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा-फिरोजपुर जी.टी. रोड पर घल्लकलां के पास टिप्पर-ट्राले तथा कार की हुई टक्कर में कार चालक राजेन्द्र सिंह (39) निवासी बघेयाना बस्ती मोगा की मौत हो जाने का पता लगा है। मामले की जांच कर रहे थाना सदर के सहायक थानेदार समराज सिंह ने बताया कि जो 2 बच्चों का पिता था, अपनी स्वीफ्ट कार पर अकला ही फरीदकोट जा रहा था, तो घल्लकलां के पास उसकी कार बेकाबू होकर ड्राइवरों के साथ जा टकराई तथा पलटी खाकर टिप्पर-ट्राले में जा टकराई।

इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे का पता लगने पर लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से राजेन्द्र सिंह को कार में से निकाला तथा प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसको मृतक करार दे दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मृतक के भाई रमेश सिंह के बयानों पर कार्रवाई करने के बाद आज सिविल अस्पताल मोगा में से पोस्टमार्टम के बाद लाश को वारिसों के हवाले किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News